गोहद। इटायली गेट के पास छोटी दिपावाली के अवसर पर नगर की फर्नीचर मार्केट में श्याम बिहारी राठौर के गद्दों एवं फर्नीचर के शोरूम में अचानक आग भड़क गई, आग इतनी भयावह थी कि देखते देखते कुछ ही पलों में शोरूम के तीनों मंजिला मकान एवं चार कमरों तक फैल गई, आनन-फानन में पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर फायर ब्रिगेडों को बुलबाया, लगभग आधा दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड आग बुझाने में लगाईं गई, आग इतनी तेज थी कि कई स्थानों से फायर ब्रिगेडों को आग पर काबू पाने के लिए बुलाया गया जिनमें मालनपुर से पांच-पांच हजार लीटर की फायर ब्रिगेड गाड़ियों का अधिक सहयोग रहा इसके अलावा गोहद व मेहगांव आदि स्थानों की फायर ब्रिगेड भी आज पर काबू पाने के लिए लगाईं गई तथा गोहद नगर पालिका परिषद के पानी के टैंकरों का भी सहयोग रहा। मौके पर एसडीओपी सौरभ कुमार, थाना प्रभारी मनीष धाकड़ मत दलबल के उपस्थित रहे। लोगों के द्वारा बताया गया कि दुकान और शोरूम में लाखों रुपए का फर्नीचर एवं गद्दे रखे हुए थे। आग से आसपास के मकान भी छतिग्रस्त होना बताया जा रहे हैं स्थानी लोगों एवं पुलिस की सूझबूझ से आग पर लगभग ढाई घंटे में (लगभग शाम के 5 से 7:30 बजे तक) काबू पा लिया गया है।
पुलिस की सूझबूझ से नहीं हो पाई जनहानि- गद्दों के शोरूम में जब आग भड़क रही थी शोरूम के अंदर दो भरे हुए गैस सिलेंडर रखे हुए थे, इस और जब एसडीओपी सौरव कुमार की नजर गई तो उन्होंने तत्काल पुलिस जवानों को बोलकर वहां से गैस के भरे हुए सिलेंडरों को हटवाया, यदि सिलेंडरों में ब्लास्ट हो जाता तो बड़ी जनहानि से बचना मुश्किल था।
नगर बारूद के ढेर पर, किसी भी प्रतिष्ठान में नहीं है अग्निशमन यंत्र- गोहद नगर में शकुडतीं गलियों में यदि आग लग जाए तो यहां आग पर काबू नहीं पाया जा सकता क्योंकि अतिक्रमण के चलते रोडें एवं गलियां शुकड चुकीं हैं। नगर के किसी भी व्यापारी ने आग पर काबू पाने के लिए अपने प्रतिष्ठान में कोई माकूल इंतजाम यह अग्निशमन यंत्र नहीं नहीं लगाए हैं। नाही इस ओर आज तक प्रशासन का कोई ध्यान गया है जब कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तभी प्रशासन की नींद खुलती है।