गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच की व्यवस्था की गई

  • Nov 15, 2024
  • Admin

news_image

पंकज त्रिपाठी ब्यूरो चीफ

दैनिक पुष्पांजली टुडे

शिविर में ऑर्गन डोनेशन प्रतिज्ञा का किया गया आयोजन

भिण्ड । म.प्र. शासन आयुष विभाग द्वारा दिए गए निर्देशानुसार जिला आयुष अधिकारी डॉ. नीलम कुशवाह के नेतृत्व में जिले की सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) संस्थाओं पर आज शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी थीम परिवार नियोजन, गर्भ निरोधक सेवाएं और अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं रहीं।

इन शिविरों में क्षेत्र की सभी गर्भवती महिलाओं, परिवार नियोजन हेतु लक्ष्य दंपत्ति (जिनके 2 या 2 से ज्यादा बच्चे हैं) को विशेष रूप से बुलवाया गया। इसके लिए अपने क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं, स्वास्थ्य कर्मचारियों एएनएम आदि की मदद ली गई। साथ ही इन शिविर में गर्भवती महिलाओं की विभिन्न प्रकार की जांच जैसे ब्लडप्रेशर, वजन, यूरिन एग्जामिनेशन आदि की व्यवस्था भी की गई तथा लक्ष्य दंपत्ति को परिवार नियोजन संबंधी सलाह और अस्थाई साधन जैसे निरोध, कॉपर टी आदि तथा स्थाई साधन जैसे नसबंदी, एनएसव्हीटी आदि के लिए प्रेरित किया गया तथा अन्य प्रजनन स्वास्थ्य देखभाल, कोई व्याधि होने पर चिकित्सकीय परीक्षा कर आयुष उपचार प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य मरीजों को भी चिकित्सकीय सलाह और औषधि वितरण किया गया। इसके अलावा संस्था पर दी जाने वाली सर्विसेज की जानकारी तथा आयुष विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी आने वाले लोगों को दी गई। शिविर में विशेष रूप से गर्भवती महिलाओं को 9 माह तक दिनचर्या, आने वाली समस्याओं का निदान किया गया साथ ही इन शिविर में ऑर्गन डोनेशन प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया और इसमें भाग लेने हेतु प्रोत्साहित करते हुए लिंक के माध्यम से रजिस्ट्रेशन पूर्ण करवाए गए। शिविरों में आयुष चिकित्सकों, सामुदायिक आयुष चिकित्सा अधिकारियों द्वारा ग्रामीण जन का प्रकृति परीक्षण, मधुमेह, रक्तचाप की जांच तथा महिलाओं के प्रदर, मासिक धर्म संबंधी विकार, उदर रोग, चर्म रोग, सामान्य मौसम संबंधी व्याधियों आदि का परीक्षण कर औषधि वितरित की गई।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक